(सुलतानपुर)दुर्गापूजा भंडारे से लौट रही कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी

  • 08-Oct-25 12:00 AM

एक की मौत दूसरा लापताबल्दीराय/सुलतानपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस ) बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम दक्खिनगांव में मंगलवार की देर रात दुर्गा पूजा भंडारे से लौट रही एक स्विफ्ट डिजायर कार शारदा सहायक नहर खन्ड सोलह में गिर गई, जिसमें सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि एक युवक अभी तक लापता है। जानकारी के मुताबिक संतोष यादव पुत्र राजित राम यादव पप्पू यादव पुत्र सुखराम यादव निवासी ग्राम धमथुवा जिला अयोध्या मित्रसेन यादव पुत्र जानकी यादव ग्राम दक्षिण गांव थाना बल्दीराय बिल्लू यादव पुत्र लोधे यादव ग्राम नीखी ब्राहिमपुर अयोध्या मंगलवार की रात करीब 9:40 बजे भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर कार से दक्षिण गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार दक्खिनगांव नहर पुल के पास पहुंची, चालक ने सड़क की पटरी पर चढ़ाने का प्रयास किया, तभी कार अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। घटना के बाद दुर्गा पूजा देख कर आते ग्रामीणों ने शोर मचाकर बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को बाहर निकाला गया, एक युवक अब तक लापता है। निकाले गए घायलों में से मित्रसेन यादव की सीएचसी बल्दीराय ले जाते समय मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने बचाव कार्य शुरू किया नहर के गहरे पानी में लापता पप्पू यादव का पता अभी तक नही चल सका है ग्रामीणों की मदद से लापता युवक की तलाश जारी है।घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई है, और पूरे क्षेत्र में मातम व अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।लापता यूवक की की जा रही है तलाशघटना में एक यूवक की मौत की बाद दूसरे लापता यूवक पप्पू यादव के शव की तलाश के लिए एन डी आर एफ की टीम नहर के गहरे पानी में लगी है समाचार लिखे जाने तक शव का पता नही चल सका था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment