(सुलतानपुर)नारद मोह की कथा देखकर दर्शन हुए भाव विभोर

  • 03-Oct-24 12:00 AM

रामलीला मंचन में पहुंचे समाजसेवी रामशब्द मिश्रा दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम चिश्तीसुल्तानपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। लगभग 100 वर्ष पूरी कर चुकी ऐतिहासिक रामलीला इस समय शहरवासियों को खूब आकर्षित कर रही है। शिव बारात से शुरू हुई रामलीला का मंचन अगले 15 दोनों को तक जनता को रामायण काल से रूबरू करायेगे। शहरवासी अपने बाल बच्चों के साथ भारी संख्या में पहुंचकर रामलीला का आनंद ले रहे हैं और बच्चों को भगवान राम समेत सभी चरित्रों से परिचित कर रहे है। कार्यक्रम में कॉमेडी कलाकार दर्शकों का खूब मनोरंजन भी कर रहे हैं। बुधवार देर शाम प्रदेश सरकार में मंत्री सोनम किन्नर प्रख्यात समाजसेवी पंडित रामशब्द मिश्रा व सुभाष तिवारी रामलीला मंचन कार्यक्रम में पहुंचे यहां उन्होंने भगवान की आरती उतारी और आशीर्वाद लेते हुए समाज में भगवान राम के चरित्र पर संदेश दिया। संत तुलसीदास विद्यालय के प्रबंधक अनिल मिश्रा प्रधानाचार्य सतीश त्रिपाठी रामलीला कार्यक्रम के संयोजक हरिव्रत मिश्रा समेत विद्यालय के शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया। कलाकारों ने यहां नारद मोह व रावण कुंभकरण के श्राप की कथा का मंचन किया जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment