(सुलतानपुर)नारी शक्ति को समर्पित रहा अंकुरण फाउंडेशन का चिकित्सा शिविर

  • 06-Oct-25 12:00 AM

जुटे मरीज, हुई रक्त व सुगर की जाँच, बंटी दवाएं और प्रसादसुलतानपुर 6 अक्टूबर (आरएनएस )। दुर्गा पूजा महोत्सव में देवी माँ के बिभिन्न रूपों के साथ समाज सेवा के तमाम सोपान गढ़े जा रहे है. इनमे खास रहा अंकुरण फाउंडेशन का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर जहाँ श्रद्धालुओं को मुफ्त में इलाज, जाँच हुई दवाई दी गई। रविवार को यहाँ की सारी व्यवस्था नारी शक्ति को समर्पित रहा जिसमें संस्था के महिला विंग के सदस्यों ने शिविर की सारी व्यवस्था संभाली और पुरुषों ने देवी माँ का प्रसाद बांटा।दशहरा के शाम से ही बस अड्डा के निकट स्थित आज़ाद पार्क के बगल पिछले सात साल से अंकुरण फाउंडेशन का शिविर लगता है. इसमें जिले के नामी डाक्टर सलिल श्रीवास्तव, परिवर्तन सहगल काजल अग्रहरि अमित कौशल आलोक साहू, डॉ रितेश, डॉ संजय त्रिपाठी, डॉ अमित कौशल, डॉ रवि त्रिपाठी, डॉ राजेंद्र कपूर, पूजा शुक्ला त्रिपाठी, डॉ पंकज पांडेय, डॉ प्रियंका पांडेय, डॉ आशुतोष सुनील अग्रहरि आदि के साथ संदीप तिवारी मनीष श्रीवास्तव अभिनव ठाकुर दवा बाँटते रहे। ब्रदर्स पैथोलॉजी ब्लड ग्रुप व सुगर की जाँच करती रही। गायत्री वर्मा, प्रांजलि श्रीवास्तव सीमा सिंह ममता पांडे सरिता यादव रेनू श्रीवास्तव पूनम जोग रिशा वर्मा आदि ने मरीजों का पंजीयन किया और दवा वितरण में सहयोग किया। उद्घाटन डॉ रवि त्रिपाठी व सुधाकर सिंह सीएमएस आर के मिश्र ने किया था। कामधेनु केटरर ने भंडारा आयोजित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment