(सुलतानपुर)पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित

  • 31-Oct-23 12:00 AM

सुलतानपुर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के अमहट स्थित गाजी लर्नर्स अकेडमी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें छात्र छात्राओं ने सहभागिता ली, विद्यालय से लेकर अमहट चैराहे तक बच्चों ने दौड़ लगाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने गोष्ठी आयोजित करते हुए प्रबंधक हसन अब्बास ने बच्चों को सरदार वल्लभभाई पटेल जी के बारे में बताया कि वह देश की आजादी के अग्रणी नेताओं में एक थे वह देश के प्रथम गृह मंत्री रहे आपसी एकता के सूत्रधार रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य कनीज फातिमा ने बच्चों को बताया कि वर्तमान युग में आपसी भेदभाव बहुत बढ़ गया है। इस मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे नेताओं की सख्त जरुरत हुई है जिन्होंने लोगों को एक दूसरे को से जोडऩे का कार्य किया था। पटेल जी का जन्म 31 अक्टूबर 1875 में हुआ था इन्हे लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है। इस पर मौके पर विद्यालय प्रबंधन समस्त अध्यापक गढ़ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment