(सुलतानपुर)पट खोलते ही दुर्गापूजा महोत्सव की हुई शुरुआत
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
बल्दीराय/सुलतानपुर 30 सितंबर (आरएनएस)। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के रैचा ग्रामपंचायत में स्थित भवानीगढ़ बाजार में सोमवार को मां दुर्गा जी की प्रतिमा का पट क्षेत्र के समाजसेवी मनोज सिंह (निर्मल सिंह) ने खोल कर दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत की। मुख्य अथिति श्री सिंह भव्य पंडाल का फीता काट कर उद्घाटन भी किया। क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी दिनेश मिश्रा ने माँ दुर्गा की प्रतिमा की नेत्र पटिका खोल कर आरती की पंडाल मे उपस्थित कृपा शंकर मिश्रा द्वारा सरस्वती माँ की आरती उतारी इसी के साथ पंडाल मे उपस्थित डॉ अजय पासी द्वारा माँ लक्ष्मी की प्रतिमा का नेत्र पटिका खोल कर मूर्ति का अनावरण किया गया अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतिमाओ की नेत्र पटिका खोली गयी। तत्पश्चात आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। नव दुर्गा समिति के सदस्यों ने आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया साथ ही समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों को चांदी के सिक्के उपहार स्वरुप भेट किये।
Related Articles
Comments
- No Comments...