(सुलतानपुर)पीएचसी, सीएचसी का नियमित निरीक्षण किया जाता है-सीएमओ
- 01-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
पोस्टमार्टम, जेल, माघ मेला ड्यूटी व अन्य आवश्यक सेवा में भी हमारे डॉक्टर लगाए जाते है: डॉ.ओम प्रकाशसुल्तानपुर 1 दिसंबर (आरएनएस)। आए दिन स्वास्थ विभाग में डाक्टर, फार्मासिस्ट, दवाई व विभागीय व्यवस्था पर सवाल खड़े होने से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.ओम प्रकाश चौधरी ने सभी पीएचसी, सीएचसी के अधीक्षक व डाक्टरों की चूडी़ टाइट करना शुरु कर दिया है। सीएमओ डॉ.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि मेरे द्वारा जनपद की समस्त पीएचसी व सीएचसी के अधीक्षको को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यदि डाक्टर या अन्य स्टाफ समय से काम पर नही पहुंचता है, तो उसकी त्वरित सूचना मेरे कार्यालय में भेजिए। उन्होनें बताया कि एसीएमओ व उप मुख्य चिकित्साधिकारियों को औचक निरीक्षण के लिए कहा गया है, साथ ही सभी अधीक्षको को अपने-अपने अस्पताल का प्रात: निरीक्षण करने के पश्चात रिपोर्ट मुख्यालय प्रेषित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि सभी सीएचसी पर रात्री पहर की इमर्जेंसी चलती है, इमर्जेंसी करने वाले डांक्टरों का दूसरे दिन रहता है। सीएमओ डां.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि मौजूदा समय में हमारे 15 डाक्टर पीजी कर रहे है, साथ ही डाक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी माघ मेले की ड्यूटी में भेजे गए है। दो डाक्टर पोस्टमार्टम में लगाए गए है, उसके बाद भी हमारी सभी पीएचसी व सीएचसी बगैर किसी शिकायत के चल रही है। सीएमओ डां.ओम प्रकाश चौधरी ने स्पष्ट रुप से कहा है कि यदि इसके बाद भी आम जनता को किसी प्रकार के ईलाज या डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा समस्या हो रही है,तो केंद्र अधीक्षक को अवगत कराए, या किसी भी कार्य दिवस में मुख्य चिकित्याधिकारी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।सीएमओ डॉ.ओम प्रकाश चौधरी ने कहाकि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मरीजों को शत-प्रतिशत पहुंचाना हमारा दायित्व है। इसमें गड़बडी़ करने वाले डॉक्टर,फार्मासिस्ट या कोई भी विभागीय कर्मचारी बख्शे नही जाएगें।
Related Articles
Comments
- No Comments...