(सुलतानपुर)पीएम श्री विद्यालय में उमंग कार्यक्रम पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित
- 22-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
धनपतगंज/सुल्तानपुर 22 अप्रैल (आरएनएस )। बच्चों को सीखने के नित नये-नये अवसर मिलना चाहिए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी गामिनी सिंगला के निर्देश के क्रम में ब्लाक धनपतगंज के पीएम श्री विद्यालय चरथई में उमंग कार्यक्रम पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में सरैयामाफी न्याय पंचायत की माही यादव ने प्रथम व खारा न्याय पंचायत की महक बानों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में सृष्टि ने प्रथम व सोनाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्रुतलेख प्रतियोगिता (हिन्दी) में प्रथम स्थान रविभाष्कर व द्वितीय स्थान रिया ने प्राप्त किया। श्रुतलेख अंग्रेजी में अमित ने प्रथम व पल्लवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता अंग्रेजी में प्रथम स्थान आरोही शुक्ला व द्वितीय स्थान अनुराधा शुक्ला ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता हिन्दी में रितेश ने प्रथम व अली अहमद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद- विवाद प्रतियोगिता पक्ष में प्रथम स्थान पिं्रस व द्वितीय स्थान प्रतिज्ञा यादव ने प्राप्त किया। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष में प्रथम स्थान अंतिमा शुक्ला व द्वितीय स्थान नीरज ने प्राप्त किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी धनपतगंज श्याम बिहारी ने बताया कि प्रत्येक इवेंट में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे दिनांक 25 अप्रैल 2025 को तहसील बल्दीराय में आयोजित तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। बीईओ ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को निबंध लेखन, चित्रकला, क्विज, भाषण, श्रुतलेख, वाद- विवाद आदि विधाओं में नियमित विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर दें। इससे बच्चों में अभिव्यक्ति कौशल व आत्म विश्वास का विकास होगा। उमंग प्रतियोगिता का संचालन करते हुए एस.आर.जी. सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि सभी इवेंट में अलग- अलग मुद्दों पर बच्चों की प्रतिभा को परखते हुए निर्णायक मंडल के सदस्यों ने उन्हें प्रथम व द्वितीय स्थान प्रदान किया। आपने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के सीखने व शिक्षकों के सिखाने का आकलन भी होता है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री राम आशीष मौर्य ने बताया कि उमंग प्रतियोगिता में धनपतगंज ब्लाक के सभी आठ न्याय पंचायत से कुल 64 बच्चों ने प्रतिभाग किया। आपने बताया कि सभी बच्चों को मेडल, शील्ड, पानी की बोतल आदि देकर पुरस्कृत किया गया। उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष नवीन प्रकाश पाण्डेय ने बताया इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों को एक दूसरे से सीखने का अवसर मिलता है। उमंग कार्यक्रम में व्यवस्थापक के रूप में मेवालाल प्रजापति, दिवाकर द्विवेदी,सुषमा, इन्द्र रेखा, निर्मला व विद्यालय की रइसोइया ने सक्रिय सहयोग किया। प्रतियोगिता में महेश यादव, जितेन्द्र तिवारी, राकेश यादव, अनुपम, दिवाकर, सुरजीत, राम प्रकाश, शैलेष, अंजनी पाण्डेय, प्रत्यूष, रामनाथ, सुनील तिवारी, अनिल शर्मा, अरविंद, संदीप कुमार,राम स्वरूप, हरिप्रसाद,अखिलेश यादव ने विभिन्न इवेंट में निर्णायक के रूप में सराहनीय सहयोग किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...