(सुलतानपुर)पुराने गुरुद्वारे संपत्ति विवाद प्रकरण पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रमुख सचिव गृह और राजस्व को दिया जांच का आदेशसुल्तानपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस ) नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ नाका पर सैकड़ों वर्षों से स्थित म.न. 512 उदासीन संगत आश्रम पुराना गुरुद्वारा नया अखाड़ा की संपत्ति विवाद प्रकरण का मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है। बीते 1 सितंबर 2025 को सुल्तानपुर विधायक पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच व दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की थी।पत्र में उन्होंने अवगत कराया कि 17 वीं सदी में स्थापित उदासीन संगत आश्रम पुराना गुरुद्वारा नया अखाड़ा की करोड़ों की बेशकीमती संपत्ति को समाजवादी पार्टी सुल्तानपुर के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी उर्फ राजू, संतोष चौधरी व आलोकनाथ अग्रहरि द्वारा गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत आश्रम के गद्दी महंत बाबा धर्मप्रकाश का सहयोग लेकर गुरुद्वारे की संपत्ति स्वयं की निजी संपत्ति बताकर फर्जी बैनामा करके विक्रय किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर विधायक विनोद सिंह ने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रमुख सचिव गृह व राजस्व को जांच व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आदेश दिया है। विदित हो कि बीते 5 अगस्त 2025 को उक्त लोगों के विरुद्ध गुरुद्वारे पर अवैध कब्जा करने पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था।
Related Articles
Comments
- No Comments...