(सुलतानपुर)पुलिस को चकमा देकर हत्यारोपी ने न्यायालय में किया सरेंडर
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
10 अगस्त को हुए नवनीत कोरी हत्याकांड का मामलाकुड़वार/सुल्तानपुर 26 सितंबर (आरएनएस)। बहन के प्रेम प्रसंग के चलते गांव निवासी युवक की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।बता दे कि बीते 10 अगस्त को शौच के लिए निकले चेरी मिश्र का पुरवा भंडरा परशुरामपुर गांव निवासी नवनीत कोरी(20) पुत्र शिवलाल की गांव के बाहर खेत में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। क्योंकि हत्या के पूर्व आरोपी रजनीश कोरी की बहन को नवनीत भगा ले गया था। इसी रंजिश को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दे डाला था। मामले में पुलिस ने मृतक के भाई आनंद की तहरीर पर बाप बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व हत्या की धमकी देने व साजिश करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के पिता शिवलाल को जेल भेज दिया था। जबकि मुख्य आरोपी रजनीश कोरी पुलिस की पकड़ से दूर रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नात रिश्तेदारो सहित जंगल जंगल छान मारा। लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को मुख्य आरोपी रजनीश कोरी ने पुलिस को चकमा देते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्म समर्पण कर दिया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। हालांकि मामले में मुख्य आरोपी के सरेंडर करने के बाद पुलिस रिमांड का प्रयास करेगी क्योंकि अभी तक पुलिस ने हत्याकांड में उपयोग हुए असलहे को बरामद नहीं कर पाई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...