(सुलतानपुर)पूजा समिति का विरोध प्रदर्शन समाप्त, बनी सहमति

  • 03-Oct-25 12:00 AM

सुलतानपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस )। कूरेभार कस्बे में शुक्रवार को पूजा समिति के विरोध प्रदर्शन के चलते गहमागहमी का माहौल बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक राज प्रसाद उपाध्याय स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायज़ा लिया। इसी दौरान एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी और कूरेभार कोतवाल रवींद्र सिंह ने समिति पदाधिकारियों के साथ विस्तृत वार्ता की। तकरीबन एक घंटे चली बातचीत के बाद आखिरकार सहमति बन गई और विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया। एसडीएम विपिन द्विवेदी ने बताया कि समिति पदाधिकारी अब मेले में शामिल होने पर राजी हो गए हैं। इससे कस्बे में शांति और सौहार्द कायम हुआ है। पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस बल मुस्तैद रहा और प्रशासन की सक्रिय भूमिका से मामला शांतिपूर्ण ढंग से निपटा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment