(सुलतानपुर)प्रधानी की रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
- 09-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
अपने बहनोई के हत्या के केस मे गवाह भी था मृतकमौजूदा प्रधान समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्जफोटो न0-01बल्दीराय/सुलतानपुर 9 अक्टूबर (आरएनएस)। अज्ञात बदमाशो ने आज तड़के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली युवक के सिर में लगी, उसने घटनास्थल पर दमतोड़ दिया। परिवारीजन मौके पर पहुंचे जिनका शव देखने के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ बल्दीराय घटना स्थल पर पहुंचे हैं। घटना बल्दीराय थानाक्षेत्र के असरफपुर गांव की है। स्थानीय गांव निवासी इच्छा नाथ यादव पुत्र जगत बहादुर यादव रोज की तरह सुबह उठकर घर से बाहर शौच के लिए गया था। बताया जा रहा है कि युवक जिस स्थान पर शौच के लिए जाकर बैठा था वहां पहले से अज्ञात बदमाश घात लगाकर बैठे थे। मौका पाते ही बदमाशो ने युवक पर निशाना साधकर गोली दागी और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिजन जब तक मौके पर पहुंचते बदमाश फरार हो गए थे। गोली कांड की खबर जंगल में आग की तरह फैली। स्थानीय लोगो की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। परिवार की महिलाएं आदि भी मौके पर पहुंची और युवक को मृत अवस्था में देख सभी चीखने चिल्लाने और रोने पीटने लगी। ग्रामीणों ने सूचना थाने पर दी। जिस पर थानाध्यक्ष आरबी सुमन दल-बल के साथ पहुंचे। वही एसओ से सूचना मिलते ही सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत और अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं। दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। गुस्साए परिवार वालो ने शव को कब्जे में ले लिया है। वो पुलिस अधीक्षक के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की बात कह रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। परिवार से तहरीर लेकर पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। नामजद आरोपियों में राकेश यादव, अमरजीत, अनिल कुमार, अर्जुन यादव और राम अचल यादव है। शुरूआती जांच में प्रधानी के चुनाव की रंजिश की बात सामने आ रही है, हम जांच कर रहे हैं। जल्द ही बदमाश गिरफ्तार किए जाएगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...