(सुलतानपुर)प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक सम्पन्न
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)-उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला के दिशा निर्देश पर जिला अध्यक्ष वृजेश पाण्डेय जनपद सुलतानपुर के नेतृत्व में एक अति आवश्यक बैठक जिला कलेक्ट्रेट सुलतानपुर में हुई।बैठक में निम्न बिंदुओं पर सहमत बनी। सर्वप्रथम जिले के संगठन पैड पर एक मांग पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व मुख्य सचिव वेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के नाम से रजिस्ट्री की जाए और सचिव द्वारा संगठन को लिखित आश्वासन के सापेक्ष प्रदेश कार्यकारिणी टीम के साथ शिक्षामित्र समस्याओं के प्रति वार्ता कर उसका समाधान किया जाए।जिलाध्यक्ष वृजेश पाण्डेय द्वारा ब्लाकों की मासिक बैठक कर ब्लॉक कार्यकारिणी को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। महामंत्री पवन कुमार ने ब्लाक कार्यकारिणी के 10 -10 सक्रिय महिलाओं की सूची व 11 पुरुषों की सक्रिय सूची जिला कार्यकारिणी को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया।जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद दूबे द्वारा दीपावली के पहले मानदेय भुगतान के क्रम में ब्लॉक से बिल 3 नवंबर तक जिले पर भिजवाने का प्रस्ताव रखा गया है।जिले की अति आवश्यक मीटिंग में विभिन्न विकास खण्डो के ब्लॉक अध्यक्ष/ पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी तथा सक्रिय साथी रामप्रसाद मिश्र, धनंजय यादव,राजदेव यादव,दिलशाद हुसैन, सुनील कुमार सिंह, संत रामपाल,शिवकुमार मौर्य,रामबरन पाल, ज्वाला प्रसाद तिवारी, उदय प्रताप पांडेय, अवधेश तिवारी,शीतला प्रसाद दूबे, मुकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...