(सुलतानपुर)बंदी के इलाज पर कोर्ट सख्त, जेल अधीक्षक व चिकित्सक तलब

  • 01-Oct-25 12:00 AM

सुलतानपुर 1 अक्टूबर (आरएनएस ) विवाहिता हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद आरोपी दयाराम के इलाज को लेकर उठे सवालों पर कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। आरोपी के अधिवक्ता ने जिला जज की अदालत में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया कि गंभीर बीमारी से जूझ रहे दयाराम का सही ढंग से उपचार नहीं हो रहा है।अर्जी पर सुनवाई करते हुए प्रभारी जिला न्यायाधीश संतोष कुमार ने संज्ञान लिया और जेल अधीक्षक व संबंधित चिकित्सक को चार अक्टूबर दोपहर 2 बजे व्यक्तिगत रूप से अदालत में तलब कर जवाब देने का निर्देश दिया है। अदालत ने आदेश दिया है कि दोनों अधिकारी इलाज से संबंधित सभी प्रपत्रों के साथ पेश हों। मामला चांदा थाना क्षेत्र के सुलतान शहीद-वैतीखुर्द गांव का है। यहां तीन सितंबर 2024 को दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या का आरोप दयाराम, उनके पुत्र राजेंद्र व अन्य पर लगा था। आरोपी ससुर दयाराम इस समय जिला कारागार में निरुद्ध है। वहीं जेल प्रशासन की ओर से भेजी गई आख्या में बताया गया है कि आरोपी दयाराम को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। बावजूद इसके उसके स्वास्थ्य को लेकर स्पष्ट स्थिति न होने पर अदालत ने अधिकारियों को तलब किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment