(सुलतानपुर)बच्चों का विदाई समारोह, शिक्षक व बच्चों के लिए रहा भावुक पल

  • 04-Apr-25 12:00 AM

बल्दीराय/सुल्तानपुर 4 अक्टूबर (आरएनएस )। विकासखंड बल्दीराय के प्राथमिक विद्यालय महुली में शुक्रवार को कक्षा पांचवी के तेईस पास आउट बच्चों का विदाई समारोह प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान कक्षा एक से पांच तक के प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के समस्त स्टाफ व आए हुए अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । विदाई समारोह शिक्षक व बच्चों के लिए भावुक पल रहा। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कक्षा पांच के बच्चों को सफलता की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के द्वारा बच्चों को शुभकामना व बधाई संदेश देते हुए कहा कि मेहनत ही जीवन का मूल मंत्र है, परिश्रम का फल मीठा होता है, एक शिष्य अपने गुरु से कभी दिल से अलग नहीं होता है, मेहनत का संकल्प लेते हुए सभी बच्चों से आगे भी मेहनत करते रहने की प्रेणा दी गई। कार्यक्रम के दौरान संदीप पांडेय, राजदेव यादव, राधेश्याम शुक्ल, श्रीमती, सीमा मौर्या, महेश कुमार, मिथिलेश कुमारी, कमलेश, ज्ञानमती, रसोईया उर्मिला,सियाराजी, जनकलली, व बच्चों सहित अभिभावक गण मौजूद रहे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment