(सुलतानपुर)बरनवाल जनसेवा समिति ने क्षय रोगियों को लिया गोद

  • 17-Oct-25 12:00 AM

उनके खान-पान व दवा-ईलाज का रखेगी ख्यालसुल्तानपुर 17 अक्टूबर (आरएनएस )। बरनवाल जनसेवा समिति द्वारा शुक्रवार को अमहट स्थित क्षयरोग अस्पताल पहुंचकर क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरित किया। समिति द्वारा पूर्व में भी तीन बार पांच-पांच क्षयरोगियों को गोद देकर उनके खानपान दवा, ईलाज की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है, बरनवाल जनसेवा समिति द्वारा अभी तक कुल 90 पोषण पोटली वितरित किया जा चुका है। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक गुलाब चंद बरनवाल, अध्यक्ष देवेश कुमार बरनवाल, सदस्य इंद्रमनी बरनवाल, अजय कुमार बरनवाल, मौजूद रहें, बरनवाल जनसेवा समिति द्वारा क्षयरोगियों को पौष्टिक आहार किट वितरित करने के अवसर पर जिला क्षयरोग अधिकारी डा.आर.के. कन्नौजिया, उपजिला क्षयरोग अधिकारी डा. शफीउर्र रहमान, सुरेश कुमार,के.के. तिवारी, विवेक मिश्रा, राजीव लोचन पाण्डेय, पंकज तिवारी, श्यामलाल किशोर श्रीवास्तव, जुबेर एवं शहजाद उपस्थिति रहे ! क्षयरोगी विनय पाण्डेय, अर्चना पाण्डेय, पूजा पाण्डेय,प्रीति निषाद, उमा, मनीष,को पोषण पोटली देकर सहयोग किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment