(सुलतानपुर)बीस दिन बाद भी पचास लाख लूट का खुलासा नही कर सकी पुलिस
- 24-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 24 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना बल्दीराय पुलिस बीस दिन पूर्व हुए पचास लाख की लूट का खुलासा अभी तक नही कर सकी है पीडि़त परिवार आज भी दहशत में है।घटना क्रम मे बता दे कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे मिर्जा मजरे सदुल्लापुर में विगत दो अक्टूबर को जरगाम पुत्र अंसार के मकान में सरेशाम छ: बजे तीन नकाबपोश बदमाशो ने घुसकर लूटपाट की यही नही बदमाशो ने लूटपाट का विरोध करने पर जरगाम की पत्नी महनाज को चाकू से हमला कर घायल कर दिया, गृहस्वामी जरगाम ने इस घटना की तहरीर थाना में दी पुलिस तत्काल हरकत में आई और पीडि़त के मकान पर कई दिन तक पुलिस का पहरा लगा कर परिवार को सुरक्षा दी। इसी के साथ लूटकाण्ड की गुथ्थी उलझ गई पुलिस मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया लूट कान्ड से प्रभावित परिवार आज भी दहशत में है। पीडि़त परिवार घटना के खुलासे के लिए लगातार अधिकारियो से सिफारिश कर रहा है लेकिन बल्दीराय पुलिस घटना का खुलासा बीस दिन बाद नही कर सकी जिससे प्रश्न चिन्ह उभर रहा है। इस संबंध मे पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सांवत ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस लगातार अपना कार्य कर रही है जल्दी ही घटना का खुलासा हो जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...