(सुलतानपुर)ब्ल्यूटुथ के साथ पकड़ा गया परीक्षार्थी, निष्कासित

  • 29-Oct-23 12:00 AM

सुल्तानपुर 28 अक्टूबर (आरएनएस) । प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (क्कश्वञ्ज) में रविवार को ब्ल्यूटुथ लेकर परीक्षा देने पहुंचे एक परीक्षार्थी को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ा है। केंद्र व्यवस्थापक ने उसे रेस्टिकेट करते हुए आयोग को सूचित किया है। आरोपी युवक जौनपुर जिले का निवासी है। बता दें कि शनिवार को यहां दूसरी पाली की परीक्षा में बिहार का एक सॉल्वर गिरफ्तार किया गया था।मामला नगर के राणा प्रताप पीजी कॉलेज का है। केंद्र व्यवस्थापक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीके त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की प्रथम पाली में आयुष सिंह यादव पुत्र अच्छे लाल यादव निवासी मडिय़ाहूं जौनपुर रोल 00094338 कक्ष संख्या 17 में परीक्षा दे रहा था। चेकिंग के दौरान उसके पास से कक्ष निरीक्षक डॉ. रमाकांत तिवारी, सीमा कुशवाहा, बृजेश प्रताप सिंह, विपिन सिंह द्वारा ब्ल्यूटुथ पकड़ा गया। जिस पर आयुष को अनुचित साधन प्रयोग में रेस्टिकेट करते हुए आयोग को सूचित कर दिया गया है।बताते चलें कि इसी कॉलेज में कल दूसरी पाली की परीक्षा में रोल नम्बर 00067239 के वास्तविक परीक्षार्थी अनुराग सोनकर पुत्र नन्हेलाल सोनकर निवासी कुसियन जौनपुर के स्थान पर संदिग्ध युवक परीक्षा दे रहा था। फेस तथा बॉयोमैट्रिक मिलान में आरोपी युवक की पहचान नहीं हो सकी। पकड़े गए आरोपी के आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान प्रमोद कुमार पुत्र कुलदीप प्रसाद यादव निवासी मंझगांवा थाना नवादा जिला सिरदाला बिहार के रूप में हुई। जिसके खिलाफ कोतवाली नगर में केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment