(सुलतानपुर)भाजयुमो जिलाध्यक्ष के चचेरे भाई समेत 4 के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट में हुई कार्रवाई

  • 31-Oct-23 12:00 AM

सुलतानपुर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। संविदा चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड में कोतवाली नगर पुलिस ने जेल में बंद चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने इसकी पुष्टि की है। डेढ़ माह पूर्व ये घटना अनजाम पाई थी।बीते 23 सितंबर की शाम डॉक्टर घनश्याम की कोतवाली नगर के लक्ष्मणपुर क्षेत्र में निर्मम तरीके से पिटाई की गई थी। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में उनकी मौत हो गई थी। 25 सितंबर को पुलिस ने पहली गिरफ्तारी करते हुए जगदीश नारायण सिंह को जेल भेजा था। इसके बाद विजय नारायण सिंह को पुलिस ने 6 अक्टूबर को जेल भेजा था। वही मुख्य आरोपी व पचास हजार का इनामी बदमाश विजय 15 दिनों तक फरार रहा। इसके विरुद्ध कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट व कुर्की की कार्रवाई की नोटिस जारी हुई। तब उसने बीते 9 अक्टूबर को घटना के 17वें दिन लक्ष्मणपुर चैकी में सरेंडर किया। जहां से पुलिस ने अजय नारायण व उसके ड्राइवर दीपक सिंह को 10 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया और उसे जेल भेजा गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अब हत्या अभियुक्त अजय नारायण सिंह, सहयोगी विजय नारायण सिंह, दीपक सिंह और पिता जगदीश नारायण सिंह के खिलाफ गैंगेस्टर की धारा में अभियोग पंजीकृत किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment