(सुलतानपुर)भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  • 24-Sep-25 12:00 AM

सुलतानपुर 24 सितंबर (आरएनएस )। गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुल्तानपुर के सीताकुंड स्थित महिला परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी पांचों ईकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी के मार्गदर्शन और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह की अध्यक्षता में भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. नीलम तिवारी एवं प्रो. गीता त्रिपाठी ने निभाई। प्राचार्य द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता, जिसका विषय दृ "विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश/2047" था, प्रथम स्थान बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शगुन दूबे द्वितीय स्थान बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा ऋषिका श्रीवास्तव तथा तृतीय स्थान बी.एसी. एग्रीकल्चर तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रत्युषा सिंह ने प्राप्त किया। वहीं, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रजिया बानो, द्वितीय स्थान बी.कॉम. पंचम सेमेस्टर की छात्रा चांदनी तथा तृतीय स्थान बी. एसी. एग्रीकल्चर तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अंशिका मौर्या ने प्राप्त किया। दोनों प्रतियोगिताओं में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ. विष्णु शंकर अग्रहरि ने किया। इस आयोजन में कार्यक्रमाधिकारी डॉ. शहनवाज आलम, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. देवेन्द्र मिश्र एवं डॉ. भोलानाथ का संयुक्त सहयोग प्राप्त हुआ और कार्यक्रम में करण, दीपराज, शौर्य, फिजा, भूमि, शालिनी, खुशी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक और बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment