(सुलतानपुर)भूखे जरूरतमंदों फ्री भोजन उपलब्ध कराना महान और पुनीत कार्य- सरदार बलदेव सिंह
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सुल्तानपुर 4 अक्टूबर (आरएनएस)स्वासाशी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन परिसर में इलाज करा रहे मरीजों और उनकी देखभाल कर रहे तीमारदारों, यात्रियों तथा जरूरतमंदों को शुद्ध पौष्टिक गरम ताजा मुफ्त भोजन संघ द्वारा उपलब्ध कराया गया। ताजा भोजन पाकर जरूरतमंदो में खुशी से चेहरे खिल उठे। दोनो जगहों पर कुल 406 जरूरतमंदो ने अपनी भूख मिटाई।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निजाम खान बताया कि जन सहयोग के माध्यम से भोजन की व्यवस्था की जा रही है।जिससे शुद्ध और पौष्टिक भोजन के अभाव में भूखे जरूरतमंदों को इधर - उधर भटकना ना पड़े। सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को एक दिवस राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्त्वाधान में नि:स्वार्थ सेवाभाव से नि:शुल्क भोजन वितरण कार्य का सिलसिला वर्षो से लगातार जारी है। इसी क्रम में देर शाम गुरुवार को सुल्तानपुर मेडिकल कालेज में खुशियों की थाली मुफ्त गरम ताजा खाना बाटने का कार्यक्रम सगठन के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में लायंस क्लब के सस्थापक अध्यक्ष ,जिला सुरक्षा सगठन के संयोजक विभिन्न संगठनों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिले के समाजसेवी सरदार बलदेव सिंहÓ ने मुफ्त भोजन की थाली जरूरतमंदों को देकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा भूखे जरूरतमंदों के लिए फ्री भोजन उपलब्ध कराना सबसे महान और पुनीत कार्य है। भोजन की गुणवत्ता वास्तव में बहुत अच्छी है। दाल सब्जी ,रोटी और चावल अच्छी किस्म का है। वर्षो से भोजन बाटने का कार्य चल रहा है जिससे मरीज और तीमारदारों के अलावा भी शहर के अन्य जरूरत मंद जिनको यह पता है कि बृहस्पतिवार को नि:शुल्क भोजन मिलता है वे भी भरपूर और भरपेट भोजन का लाभ ले रहे है।सगठन के समस्त टीम धन्यवाद के पात्र है और मेरी तरफ से सभी को बहुत- बहुत शुभकामनाए। ईश्वर से कामना है कि सगठन के सभी कार्यकर्ता ऐसे ही श्रद्धा और निष्ठा से नित भोजन वितरण का कार्य संचालित करते रहे।आज मुझे भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला मैं अभिभूत हूं।समाज के अच्छे लोगो से ही भारत देश में सद्भाव और समरसता की भावना कायम है। उधर रेलवे स्टेशन पर जी आर पी के Óसब इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंहÓ नि:शुल्क भोजन का शुभारंभ किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...