(सुलतानपुर)महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ

  • 08-Oct-24 12:00 AM

कुड़वार/सुलतानपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। जिले के विकासखंड कुडवार परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की महिला के द्वारा खोले गए कैंटीन का खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता ने फीता काटकर प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ किया।जय मां संतोषी महिला स्वयं सहायता समूह परसीपुर की समूह संचालिका विमला यादव ने बताया कि मेरे द्वारा जो सामान उपलब्ध होगा वह स्वदेशी, शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण, सामान बनाया जाएगा जैसे पकौड़ी, चाय, लड्डू, आलू बेसन की पकौड़ी, चावल का फरा, चने का छोला, दाल की पूरी, मटर की घुघरी सिलबट्टे की चटनी आदि खाद्य सामग्री बनाया जाएगा और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। संचालिका विमल यादव ने आगे बताया कि सभी ब्लॉक मिशन मैनेजर, और खंड विकास अधिकारी नीलमा गुप्ता का विशेष आभार एवं सहयोग रहा और उन्होंने कहा कि ब्लॉक परिसर में आने वाले सभी से अनुरोध है कि एक बार मेरी कैंटीन पर आकर स्वदेशी आहार आवश्यक ग्रहण करें।इस मौके पर एडीओ आईएसबी सुभाष सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश सिंह, पटल सहायक अब्दुल रब अंसारी, एडीओ पंचायत सतीश कुमार, ब्लॉक कर्मचारी ठडड आलोक त्रिपाठी, पवन सिंह, ममता यादव, अनिल कुशवाहा, ऑपरेटर हर्षिता सिंह, शिवम, अभिषेक शर्मा, ब्लॉक कर्मचारी अक्षय कुमार, नंदलाल, राम बहादुर, संकुल समिति के पदाधिकारी, वीर नारी महिला संकुल समिति कुडवार, लेखाकार एफ़पीओ के एकाउंटेंट व सीएओ आदि लोग उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment