(सुलतानपुर)माँ के भंडारे में उमडी भीड़, हजारों भक्तगणों ने प्रसाद किया ग्रहण
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। महिला थाने के सामने मकरंद तिवारी काम्प्लेक्स करौंदिया स्थित सायं 7 बजे से माँ भवानी के आशीर्वाद से प्रारंभ हुआ भंडारा देर रात्री तक चलता रहा जहां हजारों भक्तगणों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। समाजसेवी मनोज तिवारी ने बताया कि पिछले चार वर्षों से अपने बाबा मकरंद तिवारी के नाम से बने काम्प्लेक्स पर परिजनों व ईष्ट, मित्रों के सहयोग से भंडारें का आयोजन किया जा रहा है। हजारों भक्तगण भंडारे में मातारानी का प्रसाद ग्रहण करते है।मातारानी की कृपा भक्तगणों के साथ ही मुझपर व मेरे परिवार और ईष्टमित्रों पर बनी रहती है। उन्होनें बताया कि भंडारे में मेरे अनुज महेश तिवारी, पुत्र सूरज तिवारी, अमन तिवरी, पौत्र शौर्य व पौत्री सौम्या तिवारी मित्रगणों में बलराम तिवारी, रिऋ तिवारी, अभिषेक सिंह, शुभम सिंह व विमल तिवारी का सहयोग रहा और निराला नगर चौकी इंचार्ज सै.नियाजी हुसैन और उनके हमराहियों का भी कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने में बहुत सराहनीय कार्य रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...