(सुलतानपुर)मां परमेश्वरी धाम का सौंदर्यीकरण कार्य संपन्न
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुल्तानपुर 30 सितंबर (आरएनएस )। विधायक विनोद सिंह के प्रयासों से प्रतापपुर महमूदपुर स्थित मां परमेश्वरी देवी धाम का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा हो गया है। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से संपन्न इस कार्य का आज विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया।इस अवसर पर विनोद सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास और आपसी भाईचारा उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा और जहां भी विकास कार्य लंबित हैं, उन्हें शासन-प्रशासन से मिलकर जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। विधायक ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनका हालचाल लिया और सभी से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी मांगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र विकास की कड़ी से अधूरा नहीं रहेगा। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह, कूरेभार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह सोनू, कलखुरा प्रधान संगम सिंह, बीजेपी नेता डॉ. डी.एस. मिश्रा, गड़थौली प्रधान मोनू चतुर्वेदी, बहादुरपुर प्रधान विजय मिश्रा, अंबुज तिवारी रतापुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...