(सुलतानपुर)मानवाधिकार जीवन का मूलभूत अधिकार-सोमेन वर्मा

  • 18-Oct-24 12:00 AM

मानवाधिकार मौलिक अधिकारों का एक समूह है-गामिनी सिंगलाबल्दीराय/सुल्तानपुर 18 अक्टूबर (आरएनएस )। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा चैराहे पर मूर्ति विसर्जन के अवसर पर पत्रकार एकता संघ/मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय प्रभारी डीपी गुप्ता के दिशा निर्देशन व जिला सचिव राजदेव यादव के नेतृत्व तथा तहसील अध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता और गोमती मित्र मंडल तहसील अध्यक्ष बब्बन वर्मा की अध्यक्षता में लगे समिति कैंप का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व एसडीएम गामिनी सिंगला (आई.ए.एस.) नें फीता काटकर किया। तत्पश्चात सोमेन वर्मा व गामिनी सिंगला नें मां दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर आराधना की। इसी क्रम में टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा तथा उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला का माल्यार्पण कर, बैज लगाकर अंगवस्त्र साल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। समिति की गतिविधियों के बारे में टीम द्वारा अवगत कराने पर सोमेन वर्मा व गामिनी सिंगला नें पूरी टीम की सराहना करते हुए टीम का उत्साह वर्धन कर अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार के मौलिक अधिकारों व सामाजिक संरक्षणों का जो कदम समिति ने उठाया है वह बहुत ही प्रशंसनीय है, समिति की टीम को जहां भी जरूरत होगी वहां पर प्रशासन द्वारा मदद की जाएगी। समिति की महिला टीम उर्मिला देवी, रीता दुबे व शिक्षिका रीचू द्वारा सामूहिक रूप से खंड विकास अधिकारी वैशाली चोपड़ा (आई.ए.एस.) का अंग वस्त्र साल ओंढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । जिला सचिव राजदेव यादव नें संगठन की गतिविधियों के बारे में खंड विकास अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर बताया कि मानव अधिकार के कार्यक्षेत्र में मानव जीवन के अधिकारों के उल्लघंन के खिलाफ लडऩा भी शामिल है। आयोजक डॉ. नरेंद्र यादव नें एसडीएम व खंड विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान जेपी मौर्य, शिवशंकर चैधरी, राजकमल यादव, नन्हे लाल यादव, केदारनाथ यादव, संगम लाल मौर्य, प्रेम कुमार, शिवराम, मंजीत, श्रीप्रकाश, ललन आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जगध्यान यादव ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment