(सुलतानपुर)मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रा बनी एक दिन की सीएमओ

  • 03-Oct-25 12:00 AM

सुलतानपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस ) मिशन शक्ति अभियान (5वां चरण) के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को व्यवहारिक रूप से समाज तक पहुँचाने के उद्देश्य से शुक्रवार 03 अक्टूबर 2025 को एक विशेष पहल की गई। इस पहल के तहत पीएम श्री केशकुमारी बालिका इंटर कॉलेज, सुलतानपुर की छात्रा श्रेया को एक दिन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं अदिति तिवारी को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आयुषी पाण्डेय को उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी की प्रतीकात्मक जिम्मेदारी दी गई। छात्राओं ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और विलंब से आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। बैठक के दौरान छात्राओं ने महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य योजनाओं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार आदि की समीक्षा की और इन योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व कौशल विकसित करना और उन्हें समाज में जिम्मेदार भूमिकाओं के लिए तैयार करना है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment