(सुलतानपुर)मिशन शक्ति के तहत कन्या पूजन कार्यक्रम सम्पन्न
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 30 सितंबर (आरएनएस )। शारदीय नवरात्र पर मिशन शक्ति के पाँचवें चरण के अंतर्गत मंगलवार 30 सितम्बर को प्रेरणा सभागार में कन्या पूजन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. आर. ए. वर्मा तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन कृष्णदेव गोस्वामी और जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा ने किया।कन्या पूजन में प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों की 21 बालिकाओं के पैर धोकर, महावर लगाकर पूजन किया गया। अतिथियों ने कन्याओं को तिलक लगाकर चुनरी, माला पहनाई और स्टील की थाली, फल-मिठाई की टोकरी, क्रेयान व ड्रॉइंग कॉपी भेंट की। जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा कि कन्या पूजन समाज में बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश देता है। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. वर्मा ने इसे नवरात्र की धार्मिक परंपरा और आस्था से जुड़ा बताया। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति सुधारना और उन्हें रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराना है। जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा ने कहा कि जहां बेटियां पढ़ेंगी, वहीं विकास बढ़ेगा। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक रेखा गुप्ता, जेंडर स्पेशलिस्ट संतोष पाल, सरोज यादव, जिला समन्वयक धर्मेंद्र गुप्ता, वीईओ नगर दिलीप कुमार, समन्वयक अनीता पांडेय, अनीता यादव, प्रतिभा सिंह, नीलम वर्मा, खुशबू दूबे समेत अध्यापक-अध्यापिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना बल्कि समाज को बेटियों के सम्मान व सशक्तिकरण का मजबूत संदेश भी दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...