(सुलतानपुर)मीना मंच कार्यक्रम के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

  • 24-Sep-25 12:00 AM

सुल्तानपुर 24 सितंबर (आरएनएस)। बल्दीराय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मीना मंच के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मीना मंच के तहत कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोडऩे का प्रयास किया गया।मिशन शक्ति के तहत खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम बिहारी के द्वारा छात्रा नरगिश बानो को खण्ड शिक्षा अधिकारी का दायित्व सौप एक दिन के लिए शिक्षा व्यवस्था के साथ कुशल संचालन, गुणवत्ता, सुरक्षा आत्मनिर्भरता के साथ कार्य किया। छात्रा नरगिश बानो ने बताया कि यह सुखद एहसास है भविष्य में मेहनत कर अच्छे मुकाम पर पहुंच कर देश की सेवा करूंगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बताया कि सरकार के द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण रूप से लागू करते हुए अच्छी शिक्षा व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वार्डन तारा वर्मा ने बताया कि मीना मंच के तहत अनेको कार्यक्रम के साथ ही मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष राज बख्श मौर्य, ए आर पी विकास सिंह,अमरनाथ यादव, शिवकांत, किरन यादव, सरिता, प्रगति सिंह, अर्चना कुमारी, रीता सरोज समेत अनेकों शिक्षक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment