(सुलतानपुर)मृतक प्रमाण पत्र के एवज में महिला पंचायत सचिव ने मांगे बीस हजार रुपये
- 17-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
बल्दीराय/सुलतानपुर 17 अक्टूबर (आरएनएस)। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत के गौरा बारामऊ में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अंतिमा पाठक के ऊपर मृतक प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में 20000 रुपए मांगने का आरोप लगाया गया है।पूरा मामला विकास खन्ड बल्दीराय की ग्राम पंचायत गौरा बरामऊ का है गांव निवासी मुस्ताक अहमद ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके पिता सलीम की मृत्यु दिनांक 15/08/23 को हो चुकी है उसकी माता मरियम खातून ने मृत्यु प्रमाण बनवाने के लिए उप जिलाधिकारी के यहां आवेदन किया था। तहसील पटल से उक्त आवेदन जब अग्रिम कार्यवाही हेतु ब्लाक के पटल पर गया तो वहां पंचायत सचिव अंतिमा पाठक ने अपने आऊटसाइडर के माध्यम से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में बीस हजार रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता मुस्ताक अहमद ने बताया जब इतना पैसा देने से इंकार किया तो पंचायत सचिव का आउट साइडर ललित ने जब तक पूरा पैसा नही दोगे तब तक प्रमाण पत्र जारी नही होगा। मुस्ताक अहमद ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी बल्दीराय से की है । पंचायत सचिव अंतिमा पाठक का कहना है कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाया गया पैसा मांगने का आरोप पूरी तरह झूठा और निराधार है। इस बाबत उपजिलाधिकारी बल्दीराय प्रवीण कुमार ने बताया कि शिकायत को तुरंत संज्ञान में लेकर जांच खंड विकास अधिकारी बल्दीराय को कार्यवाही के लिए सौंपी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...