(सुलतानपुर)मोस्ट को तोडऩे वाली ताकतों से सतर्क रहें-श्यामलाल
- 05-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 5 फरवरी (आरएनएस )। मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में फतेहपुर संगत गांव में सारे बंधन तोड़ो-मोस्ट बहुजन जोड़ों कार्यक्रम का आयोजन किरन निषाद के नेतृत्व में किया गया। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल गुरूजी ने कहा कि मोस्ट बहुजन समाज को संगठित करने के लिए आपस मे सहकारिता, समन्वय, सहयोग और त्याग की भावना के साथ-साथ मोस्ट समाज के महापुरुषों के विचारों को प्रसारित करने की आवश्यकता है। श्री निषाद ने जागरूक साथियों से अपील की कि मोस्ट समाज को तोडऩे वाली ताकतों से सतर्क रहते हुए अपनी पूरी ऊर्जा के साथ अपने गाँव-क्षेत्र में मोस्ट समाज को जोडऩे का काम करें। उक्त अवसर पर सर्वसम्मति से किरन गुड्डू निषाद को महिला विंग का जिला सह संयोजक चयनित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...