(सुलतानपुर)यूथ कांग्रेस के मुद्दे पर अधिकारियों ने लगाई मुहर, शुरू हुई जांच

  • 29-Sep-25 12:00 AM

सिर्फ कागजों में खानापूर्ति नहीं एक हफ्ते में जमीन पर दिखे कार्रवाई: मानस तिवारीसुल्तानपुर 29 सितंबर (आरएनएस ) कूरेभार विगत 25 सितंबर को जनहित मुद्दे को लेकर यूथ कांग्रेस द्वारा ब्लॉक मुख्यालय पर किए गए प्रदर्शन को ब्लॉक के संबंधित अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को वीडियो श्रीकांत तिवारी के निर्देश पर सेक्रेटरी प्रियंका सिंह ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरथीपुर पहुंची, जहां उन्होंने यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मानस तिवारी के साथ ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना और जल्द ही निस्तारण का आश्वासन दिया। बता दे की 25 सितंबर को यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मानस तिवारी के नेतृत्व में ब्लॉक मुख्यालय कूरेभार पर क्षेत्र के जर्जर सड़क, जल निकासी, राशन कार्ड में धांधली, बिजली सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मानस तिवारी ने कहा कि एक हफ्ते में अधिकारियों की उक्त कार्रवाई जमीन पर दिखे न कि कागजों में खानापूर्ति हो। वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन की कार्यवाही अगर जमीन पर नहीं दिखी तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता स्थानीय ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय की ओर कूच करेंगे। वहीं अधिकारियों के गांव में पहुंचने से स्थानीय लोग अपनी समस्याओं को लेकर एकत्रित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment