(सुलतानपुर)यूपीएससी में गौरव, दिशा, शुभम व अनुराग ने चयनित होकर जिले का बढ़ाया मान
- 22-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुल्तानपुर 22 अप्रैल (आरएनएस )। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए। देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्तर प्रदेश का दबदबा एक बार फिर कायम हुआ. टॉपर प्रयागराज की शक्ति दुबे से लेकर बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने मैरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है. ऐसे ही एक सफल प्रतियोगी हैं यूपी के सुल्तानपुर के अखण्डनगर ब्लॉक के ताजुद्दीनपुर निवासी घनश्याम पटेल के बेटे गौरव पटेल. जिन्होंने 613वीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया. नतीजे घोषित होते ही गौरव पटेल के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। गौरव पटेल फिलहाल दिल्ली में रहते हैं उन्होने बताया कि उनकी शुरुवाती पढ़ाई राहुलनगर कस्बे में हुई है। वहीं से उन्होंने इंटर तक कि पढ़ाई की बाद में धनबाद से आईआईटी किया। कुछ दिनों तक सैमसंग कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर काम किया. लेकिन उनका मन वहां नही लगा। सैमसंग की नौकरी छोड़कर वो सिविल की तैयारी में जुट गए, इस दौरान वो आठ बार लिखित परीक्षा पास की और 5 बार इंटरव्यू तक पहुंचे और पांचवी बार में उनको सफलता मिली। गौरव पटेल ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता पिता और भाई बहन को दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...