(सुलतानपुर)यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 में उमड़ी भीड़
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
दीपावली पर अपनाएं स्वदेशी- धर्मेन्द्र सिंहसुलतानपुर 13 अक्टूबर (आरएनएस) पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025Ó में चौथे दिन लोगों की भारी भीड़ रही।9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलने वाले इस 10 दिवसीय मेले में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक जनपद के हस्तशिल्पी, कारीगर और उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को भाजपा नेता पूर्व जिला जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने मेले में पहुँचकर विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना की और कुछ वस्तुएँ स्वयं भी खरीदीं। श्री सिंह ने कहा कि सरकार की यह पहल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है। हमें विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि दीपावली महापर्व पर स्वदेशी कपड़े, मोमबत्तियाँ, दीये, सजावटी सामान आदि की खरीदारी करें। ताकि स्थानीय कारीगरों और हस्तशिल्पियों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन देते हैं, बल्कि युवाओं में स्वरोजगार की भावना भी जगाता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...