(सुलतानपुर)राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण जारी

  • 06-Oct-25 12:00 AM

सुलतानपुर 6 अक्टूबर (आरएनएस )। धम्मौर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव में सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा खुलेआम अवैध निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सुलतानपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल, श्री हनुमत इंटर कॉलेज के सामने स्थित ग्राम समाज की भूमि (गाटा संख्या 378) जो राजस्व अभिलेखों में भीटा के रूप में दर्ज है, उस पर दबंग किस्म के लोगों ने कब्जा जमाना शुरू कर दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि कई बीघों में फैली इस सरकारी जमीन पर कुछ भू-माफिया लोगों ने खंडजा बनाकर पक्की दीवार खड़ी कर दी है। स्थानीय नागरिकों ने इसकी शिकायत कई बार संबंधित राजस्वकर्मियों व प्रशासनिक अधिकारियों से की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से यह अवैध निर्माण हो रहा है। वे न तो मौके पर जाते हैं, न ही कब्जा हटाने की कोई पहल करते हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि अधिकारियों की शह पर ही सरकारी जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत के जागरूक नागरिकों ने कहा कि ग्राम समाज की जमीनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है, लेकिन यहां जिम्मेदार ही लापरवाही बरत रहे हैं।ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिले के उच्चाधिकारियों, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा राजस्व परिषद अध्यक्ष को भेजी है। उन्होंने मांग की है कि गाटा संख्या 378 पर चल रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोककर भूमि को खाली कराया जाए, ताकि सरकारी संपत्ति सुरक्षित रह सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment