(सुलतानपुर)राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 22 अक्टूबर (आरएनएस)। लखनऊ के चैक स्टेडियम में दिनांक 18 से 20 अक्टूबर 2024 ओपन नेशनल आर्म बॉकिं्सग चैंपियनशिप आयोजित हुआ। इस चैंपियनशिप में कुल 12 राज्यों से 260 प्रतिभागीयों ने प्रतिभाग किया। जिनमें से जम्मू कश्मीर, हरियाणा, बिहार, झारखंड, वेस्ट बेंगल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरला, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों से खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने 70 अंक प्राप्त के साथ प्रथम स्थान, बिहार 17 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा हरियाणा 15 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी राहिल खान और मो. रेहान ने स्वर्ण पदक, मो. उजैर, नूर मोहम्मद, गुल मोहम्मद, निहाल खान, ताज मोहम्मद और मनए अग्रवाल ने रजत पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता को संपन्न बनाने में निर्णायक भूमिका में जो की मो. माजिद, आशुतोष शर्मा, शुभम धुरिया, अल्तमश रजा और सैय्यद एबादत हुसैन आदि रहे। आर्म बॉकिं्सग इंडिया के डायरेक्टर और महासचिव नसरुद्दीन ने सभी राज्यों के टीम कोच टीम मैनेजर का उत्साह वर्धन किया। चैंपियनशिप के उद्घाटन में पूर्व उत्तर प्रदेश खेल मंत्री ओ0पी0 सिंह और नेहरू युवा केंद्र के अध्यक्ष रामपाल मौजूद रहे।पूर्व खेल मंत्री ओ0पी0 सिंह ने कहा कि इस खेल को जल्द ही खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक में भी शामिल किया जायेगा और वही समापन समारोह में यू0पी0 ओलंपिक के संयुक्त सचिव और स्पोट्र्स नेटवर्क इंडिया के डायरेक्टर डॉ0 आनंद किशोर पांडे और नदीम मौजूद रहे। इन्होंने भी इस खेल को भारतीय ओलंपिक में लाने की बात कही और सभी खिलाडिय़ों को बहुत-बहुत बधाई दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...