(सुलतानपुर)रेलवे डाकघर की महिला अधिकारी के रवैये से लोग परेशान
- 17-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
समय से पहले छोड़ देती हैं काउंटर, शिकायत दर्जसुल्तानपुर 17 अक्टूबर (आरएनएस )। रेलवे डाकघर में तैनात महिला अधिकारी सीमा जायसवाल के व्यवहार और कार्यशैली को लेकर उपभोक्ताओं में भारी नाराजगी है। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्री कराने आने वाले लोग उनके अखड़ रवैये से त्रस्त हैं। जानकारी के अनुसार सीमा जायसवाल की ड्यूटी का समय दोपहर 3 बजे से रात 10:30 बजे तक तय है, लेकिन वह अक्सर रात 9 बजे तक ही काउंटर छोड़ देती हैं। इससे उपभोक्ताओं को रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और अन्य डाक सेवाओं के लिए लौटना पड़ता है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि जब कोई व्यक्ति इस बात पर आपत्ति जताता है या उनसे सेवा समय का हवाला देता है, तो वह उल्टा लोगों से बहस और बदसलूकी पर उतर आती हैं। कुछ लोगो ने बताया कि विवाद से बचने के लिए यह उल्टा खुद मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी देती है। इसी रवैये से परेशान होकर कार्तिक पांडेय नामक उपभोक्ता ने उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत भेजी है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय नागरिकों ने भी कहा है कि अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो जल्द ही सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। लोगों का कहना है कि डाकघर जैसी सार्वजनिक सेवा में इस तरह का रवैया अस्वीकार्य है और विभाग को तत्काल जांच कर सख्त कदम उठाना चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...

