(सुलतानपुर)लंबी बीमारी के चलते हुआ होमगार्ड का निधन
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बल्दीराय/सुल्तानपुर 22 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्र के पारा बाजार में बीमारी के चलते एक होमगार्ड की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वह अपने पीछे पत्नी व 1 बेटे, 3 बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गए। परिजनों द्वारा गांव के बाहर कब्रिस्तान पर अंतिम संस्कार किया गया। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाजार गांव के रहने वाले सुरेश कुमार गुप्ता (48) पुत्र शीतला प्रसाद जो उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बल्दीराय थाना क्षेत्र में तैनाती थी। बीमार होने से ड्यूटी पर जाना बंद कर दिया था। वह करीब 4 माह से गंभीर बीमारी से लड़ रहे थें। जिनका इलाज चल रहा था। हालात में कोई सुधार न होने के चलते सोमवार की शाम करीब 6 बजे दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पुलिसकर्मियों ने पहुँचकर श्रद्धाजंलि दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...