(सुलतानपुर)लापरवाही से सड़ी दाल बांटी, लिपिक पर कार्रवाई की सिफारिश
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
बल्दीराय/सुलतानपुर 18 जुलाई (आरएनएस )। तहसील के हलियापुर आंगनबाड़ी केंद्र पर मई में भेजा गया पुष्टाहार दो महीने तक गोदाम में दबा रह गया। आरोप है कि बाल विकास विभाग के बल्दीराय सीडीपीओ कार्यालय में तैनात लिपिक आलोक सिंह ने मई में वितरित होना था वह पुष्टाहार जुलाई में भेजा, जिससे चने की दाल खराब हो गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब केंद्र पर वितरित की गई सड़ी दाल को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्लन ने आपत्ति जताई। इसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने सीडीपीओ अजीत कुमार से जांच कराई। रिपोर्ट में लिपिक की लापरवाही की पुष्टि हुई। डीपीओ ने बताया कि लिपिक आलोक सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए निदेशालय को पत्र भेजा जा रहा है। साथ ही जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि पुष्टाहार की गुणवत्ता देखकर ही उसे प्राप्त करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...