(सुलतानपुर)लिटिल चैंप्स प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों सम्मानित

  • 15-Oct-23 12:00 AM

सुलतानपुर 15 अक्टूबर (आरएनएस)। तौहीदुल मुस्लेमीन ट्रस्ट लखनऊ व्दारा संचालित कक्षा 4 से 11 तक के छात्र छात्राओं की लिटिल चैंप्स प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुसैनी शिया वेल फेयर एसोसिएशन सुलतानपुर के सहयोग से हैदर अब्बास खा केन्द्र व्यवस्थापक के कुशल नेतृत्व मे कराया गया था। जिसमें 104 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और 16 छात्र छात्राओं में खान जजीबा असकरी अकबर अली खान असगर अली खान फातमा बुतूल खान हसन ज़हरा सहरीन बानो ततहीर फातमा तसकीन जहरा जकिया बुतूल हसनैन हैदर नेहा बानो जेया फातमा सैयद नकी हैदर आबदी नुदरत फातमा अली मुरतजा मोहम्मद जैदी खॉ कमर अब्बास खान उक्त परीक्षा में कामयाब हुए जिन्हे 14 अक्टूबर 223को पुरस्कार देकर टी एम टी लखनऊ व्दारा हुसैनिया नौ तामीर अमहट में सन्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता रजमी सुलतानपुरी व जरगाम सुलतानपुरी ने किया और मुख्य अतिथि अफजाल हुसैन कानपुर रहे और संचालन हैदर अब्बास खा ने किया और नजमुल हसन रिजवी सचिव टीएमटी लखनऊ अमीर अहमद जैदी सेवानिवृत्ति सेल टेक्स कमिश्नर डाक्टर आलेनबी वैज्ञानिक लखनऊ रिजवान रिजवी लखनऊ मौलाना कलबे हसनैन खावर सुलतानपुरी मजाहिर सुलतानपुरी सुलतान सुलतानपुरी जीशान सुलतानपुरी एमएच खान गौरी एडवोकेट गुलाम अब्बास जीशान हुसैन नसीम सुलतानपुरी आलम सुलतानपुरी फखरेआलम सुलतानपुरी भी मौजूद रहे। नजमुल हसन रिजवी ने कहा इस परीक्षा का उद्देश्य स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अंदर की प्रतिभा को पहचानना साथ ही साथ परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को संस्था व्दारा उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए अलग अलग क्षेत्र में देश के ऊॅचे से ऊॅचे संस्थाओं में पढ़ाने का खर्च संस्था भुगतान करेगी और मेधावी छात्रो को पुरस्कार भी दिया जायेगा। बच्चों के तालीमी मेयार को बढ़ावा देने और कौम के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के अवसर प्रदान करने के लिए उक्त संस्था के सहयोग से हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिऐशन ने यह कदम उठाया है यह जानकारी हैदर अब्बास खा अध्यक्ष हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment