(सुलतानपुर)वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ दबोचा

  • 26-Sep-25 12:00 AM

सुलतानपुर 26 सितंबर (आरएनएस ) थाना कादीपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी कादीपुर के पर्यवेक्षण में चलाए गए अभियान के तहत थाना कादीपुर पुलिस टीम ने अभियुक्त मंगला बिन्द पुत्र लोचन बिन्द निवासी ग्राम नरवारी थाना पवई, जनपद आजमगढ़ (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना कादीपुर में मु0अ0सं0 0512/2025 धारा 9/25 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह कांस्टेबल सुभाष चन्द्र कांस्टेबल अनिल कुमार यादव रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment