(सुलतानपुर)विकास प्राधिकरण बनने का रास्ता साफ 44 गांव होंगे शामिल
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 25 सितंबर (आरएनएस )। शहरवासियों के लिए खुशखबरी हैं लंबे समय से चर्चा में रहे सुलतानपुर विकास प्राधिकरण के गठन का रास्ता लगभग साफ हो गया हैं शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर तेजी से कार्रवाई हो रही हैं हाल ही में 44 गांवों का सजरा और मानचित्र आवासीय एवं शहरी नियोजन विभाग को भेजा गया हैं अब नियोजन विभाग इन गांवों का मानचित्र तैयार कर डीएम को भेजेगा शासन से स्वीकृति मिलने के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक होगी और फिर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी ने बताया कि डीएम की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में सुलतानपुर को 100 में से 65 अंक मिले हैं प्राधिकरण के गठन के लिए न्यूनतम 60 अंक जरूरी होते हैं ऐसे में सुलतानपुर विकास प्राधिकरण के गठन की संभावना और प्रबल हो गई हैं प्राधिकरण बनने के बाद शहर का फैलाव और अधिक होगा अभी तक शहर साढ़े चार किमी क्षेत्रफल तक सीमित हैं लेकिन प्रस्तावित 44 गांवों के शामिल होने पर यह दायरा आठ किमी से अधिक हो जाएगा शहर में शामिल होने वाले गांवों की जमीनों के दामों में तेजी आएगी इसका फायदा सीधे तौर पर भूमि मालिकों को मिलेगा साथ ही सरकारी जमीनों का भी सुनियोजित उपयोग हो सकेगा। प्राधिकरण बनने से विकास कार्यों की गति बढ़ेगी नई कॉलोनियों के बसने से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे छोटे-बड़े दुकानदारों को व्यापार के अवसर मिलेंगे और युवाओं के लिए नई संभावनाएं पैदा होंगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...