(सुलतानपुर)विश्व रेबीज़ दिवस पर संगोष्ठी आयेजित
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 29 सितंबर (आरएनएस ) विश्व रेबीज़ दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में एक भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे सी सरोज ने रेबीज़ रोग से बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। डॉ लाल जी जिला सर्वेलैंस अधिकारी द्वारा रेबीज़ वैक्सीनेशन के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ आकर्ष शुक्ला द्वारा वर्ष 2025 की थीम के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी, स्वशासी महाविद्यालय सुल्तानपुर से आयी डॉ पायल सिह ने रेबीज़ से संबंधित अपने व्यक्तिगत अनुभव को सभी से साझा किया। गोष्ठी कार्यक्रम का संचालन जि़ला सर्वेलैंस यूनिट से नितिन भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सको, जिला मलेरिया अधिकारी एवं अन्य लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...