(सुलतानपुर)शहर में टप्पेबाजों का गिरोह सक्रिय हो जाये सावधान
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 25 सितंबर (आरएनएस ) । त्योहारों की भीड़-भाड़ के बीच टप्पेबाजों का गिरोह बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहा हैं ताज़ा मामले में पुलिस लाइन में फॉलोअर की ड्यूटी करने वाली उषा सोनी शिकार बनीं। बताया जा रहा हैं कि बाजार में टप्पेबाजों ने नकली नोटों की गड्डी दिखाकर महिला को झांसे में लिया और किनारे ले जाकर लगभग 10 हजार रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवर उतरवा कर फरार हो गए आरोपियों ने ऊपर-नीचे असली नोट लगाकर गड्डी में एक लाख रुपये होने का भरोसा दिलाया और भ्रमित कर वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी पीडि़ता ने शाहगंज चौकी इंचार्ज वंदना अग्रहरि को दी इसके बाद नगर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और तहरीर लेकर जांच शुरू की वंदना अग्रहरि ने सीसीटीवी फुटेज खंगालेजिसमें आरोपियों की तस्वीर सामने आई हैं फिलहाल पुलिस टप्पेबाज गिरोह की तलाश में जुटी हैं संदेश साफ हैं त्योहारों की भीड़ में सतर्क रहें और अजनबियों के झांसे से बचें।
Related Articles
Comments
- No Comments...