(सुलतानपुर)शिकायत के 26 दिन बाद भी नही हुई प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई

  • 12-Oct-23 12:00 AM

सुलतानपुर 12 अक्टूबर (आरएनएस)। सम्पूर्ण समाधान दिवस वर्तमान में अपूर्ण समाधान दिवस बनकर रह गया है। सांसद, डीएम की मौजूदगी में हुए समाधान दिवस में अधिकारियों के आदेश की अवहेलना आम सी बात बन गई है। मामला तहसील बल्दीराय का है और शिक्षा विभाग से जुड़ा है। बीते 16 सितंबर को तहसील बल्दीराय में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तत्कालीन डीएम जसजीत कौर व सांसद मेनका गांधी सहित जिले के हर विभाग के अधिकारी मौजूद थे। उसमें प्राथमिक विद्यालय लोहरिया के प्रधानाध्यापक अजय राज के विरुद्ध दर्जनों ग्रामीणों ने शिकायत की। आरोप था कि अजय राज आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, एक महिला शिक्षक को लेकर कई मुकदमे उनके खिलाफ विचाराधीन हैं।जिसके चलते विद्यालय में आये दिन मारपीट होती रहती है। जिससे विद्यालय का पठन-पाठन खराब होने के साथ साथ बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए उनका अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय रोजी सिंह से बीते 29 सितंबर को पत्र के माध्यम से तीन दिन के अंदर शिकायत में उल्लिखित विंदुओं के अनुसार जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। इसके बाद भी बीईओ ने अपने उच्चाधिकारी के पत्र की भी अनदेखी की व आजतक जांच ठंडे बस्ते में है। इसके पूर्व विद्यालय में हुई मारपीट के मामले में अजय राज के विरुद्ध एक जांच पहले से ही विचाराधीन है। इस संबंध में बीईओ रोजी सिंह से बात करने के लिए फोन करने पर फोन नहीं उठा।पेड़ की डाल काटते समय चैकीदार गिरा, लखनऊ रेफरसुल्तानपुर। गोसाईगंज थाना एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां टाटिया नगर चैकी पर तैनात चैकी इंचार्ज गुलाब चंद्र पाल ने चैकीदार को पेड़ पर डाल काटने के लिए चढ़ा दिया। डाल काटते समय चैकीदार पेड़ से गिर गया। उसे गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है।देनवा गांव निवासी चैकीदार पलटू राम ने बताया कि गुलाब पाल दरोगा ने हमें बुलाया था। हम थाने पर पेड़ की डाल काटने के लिए चढ़े थे कि पैर फिसल गया। पेड़ की ऊंचाई से गिरने के कारण चैकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में चैकीदार के परिजनों ने घायल चैकीदार को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। अस्पताल में घायल चैकीदार के परिजनों ने बताया कि चैकी इंचार्ज द्वारा जबरन बुलाकर पेड़ की डाल काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा दिया था और ये हादसा हो गया। लेकिन चैकी इंचार्ज एवं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर जबरन पेड़ पर चढ़ाकर डाल कटवाने की बात से इनकार कर रहे हैं। इस समय थानाध्यक्ष आरबी सुमन थाने की कमान चैकी इंचार्ज गुलाब चंद पाल के हाथों में सौंपकर छुट्टी पर गए हुए हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही द्वारिकागंज चैकी इंचार्ज जगदीश सिंह का चैकीदारों से गाली-गलौज व पैर दबवाने का मामला सुर्खियों में आया था। लेकिन थाने की पुलिस द्वारा लीपा-पोती कर मामले को दबा दिया गया था। अब देखना है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक क्या कार्रवाई करते हैं। प्रकरण के संबंध में क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है जांचोंपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment