(सुलतानपुर)शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त एवं लेखाधिकारी से की शिष्टाचार भेंट
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
लंबित वेतन व पेंशन मामलों पर हुई चर्चासुल्तानपुर 18 जुलाई (आरएनएस )। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में नवागत वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने लेखा कार्यालय में लंबित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। एओ ने जानकारी दी कि अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के तहत जनपद में कार्यभार ग्रहण कर चुके 125 शिक्षकों में से 71 शिक्षकों का जून माह का वेतन विल आज कोषागार को भुगतान हेतु भेज दिया गया है, जबकि शेष 54 शिक्षकों का वेतन आगामी सप्ताह तक भुगतान के लिए भेजा जाएगा।इसके अतिरिक्त, एओ महोदय ने बताया कि जिन सेवानिवृत्त शिक्षकों का पीपीओ प्राप्त हो चुका है, उनके अदेय प्रमाण पत्र कोषागार को भेजे जा चुके हैं। ऐसे शिक्षक अब ट्रेजरी जाकर अपनी पेंशन सत्यापित करा सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने एओ महोदय का ध्यान अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर भी आकृष्ट किया, जिसमें लंबित एरियर भुगतान, प्रान कार्ड जनरेट व संशोधन, वेतन से काटी गई आयकर राशि का 26 पर अंकन, प्रत्येक माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान, एवं जीपीएफ लेजर अपडेट जैसी मांगें शामिल थीं।एओ महोदय ने संगठन को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, जिला मंत्री राम आशीष मौर्य, उपाध्यक्ष रमेश तिवारी व राधे श्याम मौर्य, संयुक्त मंत्री देशराज, कादीपुर अध्यक्ष अरुण सिंह, मोतिगरपुर अध्यक्ष मुकेश सिंह, जिला संगठन मंत्री श्रीपाल यादव, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. विनय प्रजापति, दूबेपुर मंत्री फिरोज अहमद, बल्दीराय मंत्री हीरालाल यादव एवं कादीपुर से देवी प्रसाद पाल उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...