(सुलतानपुर)श्रद्धालुओं से भरी बस हादसाग्रस्त, रातभर चला राहत कार्य
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुलतानपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे लोहरामऊ क्रॉसिंग ओवरब्रिज पर श्रद्धालुओं से भरी बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह बस बहराइच जिले के पयागपुर थाने के रामनगर खजुरी वैनी मुरलीतारा गांव से 64 यात्रियों को लेकर मध्य प्रदेश स्थित पन्ना धाम मेले के लिए रवाना हुई थी। यात्रियों में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और नवजात शिशु शामिल थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओवरब्रिज पार करते समय बस चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। हादसे में कई यात्री बस के अंदर फंस गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और स्वयंसेवकों ने घायलों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। संघ संचालक डॉ. ए.के. सिंह ने तुरंत ओम शाखा के स्वयंसेवकों को मौके पर भेजा। पूरी रात स्वयंसेवकों ने घायलों की सेवा की और रोडवेज विभाग से बस की व्यवस्था कर यात्रियों को सुरक्षित उनके घर भेजा। इस दौरान द्वारिका नाथ पांडे, रमेश सिंह बिसेन, रामस्वारथ वर्मा, अवनीश तिवारी, डॉ. ओंकारनाथ कौशल, शीतल, आनंद मिश्रा, शिवशंकर पांडे, लक्ष्मी नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सबसे भावुक पल तब आया जब हादसे के दौरान अपनी मां से बिछड़ा तीन महीने का नवजात लंबे प्रयास के बाद सुरक्षित मिल गया। बच्चे की सलामती देख मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो उठीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...