(सुलतानपुर)श्रीमदभागवत कथा सुनने मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है-आचार्य आलोकानंद

  • 18-Oct-24 12:00 AM

बल्दीराय/सुलतानपुर 18 अक्टूबर (आरएनएस )। तहसील क्षेत्र के पूरे मलैया पांडेय मजरे कांपा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चैथे दिन कथा वाचक आचार्य अलोकानंद ने मौजूद श्रोताओं को श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मायारूपी जीवन अंत समय में मोक्ष को प्राप्ति होती है। कथा में बताया कि देवकी की आठवीं संतान के रुप में जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ तब वासुदेव व देवकी की बेडिय़ां खुल गई और सारे द्वारपाल गहरी निंद्रा में सो गये उसी समय वासुदेव श्रीकृष्ण को लेकर मथुरा पहुंचे व नंदबाबा के यहां श्री कृष्ण को छोड़ नंद के यहां पैदा हुई पुत्री को वापस लेकर फिर बंदीगृह पहुंच गये। वहीं जब आठवीं संतान पैदा होने की सूचना कंस को मिली तो कंस ने पहुंचकर आठवीं संतान कन्या देखकर मारना चाहा तो फिसल कर उड़ गई। जो कि विंध्याचल पर्वत पर विराजमान हैं जिसे आज विन्ध्वासिनी के नाम से जाना जाता है। इसी के साथ उक्त दिन की कथा का समापन किया तत्पश्चात मुख्य यजमान घनश्याम मिश्रा व मिथलेश मिश्रा ने व्यासपीठ की आरती उतारी व प्रसाद वितरण किया तथा आये हुए श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजकुंवर मिश्रा, बृजकिशोर मिश्रा, राज किशोर मिश्रा, विमल किशोर मिश्रा, राजेश कुमार मिश्रा,कैप्टन शिव विलास मिश्रा सहित काफी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment