क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
संगोष्ठी और वाद विवाद में पुरस्कृत किये गये विद्यार्थीसुलतानपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस) । समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए युवाओं को आगे आना होगा। देश का नवनिर्माण युवा शक्ति के हाथ में है। ऐसा नैतिकता और सत्य के रास्ते पर चलकर ही सम्भव हो पायेगा। यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहीं। वह कादीपुर के शाहगंज मार्ग स्थित एक शिक्षण संस्थान में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित संगोष्ठी व वाद-विवाद प्रतियोगिता को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। वाद विवाद में प्रतियोगिता में अंशिका को प्रथम, शिवा को द्वितीय और प्रतिमा को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सामाजिक परिवर्तन की दिशा में महात्मा गांधी के विचार विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक अजय मौर्य व संचालन कार्यक्रम संयोजक सौहार्द बरनवाल ने किया। उत्कर्ष द्विवेदी, महेश निषाद, प्रवेश व सचिन पांडेय आदि ने भी अपने विचार रखे। एनवाईके के कार्यक्रम एवं लेखा पर्यवेक्षक दिनेश मणि ओझा ने आभार व्यक्त किया।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies