(सुलतानपुर)सड़क निर्माण में मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां

  • 08-Oct-25 12:00 AM

बिना सफाई के बिछाई जा रही गिट्टी पर ग्रामीणों का हंगामासुल्तानपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस )। भदैयां ब्लॉक के जादीपुर ग्रामसभा में दशकों पुरानी सड़क की मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार और लापरवाही का खेल चल रहा है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार की ओर से सड़क की सफाई किए बिना ही गिट्टी बिछाई जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों के अनुसार यह सड़क मंडी समिति मार्ग के रूप में जानी जाती है और वर्षों से खराब हालत में थी। मरम्मत कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने राहत महसूस की थी,लेकिन घटिया निर्माण देखकर नाराजगी जताई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की मिट्टी की मोटी परत हटाए बिना सीधे गिट्टी डाली जा रही है, ऐसे में आगे डाला जाने वाला तारकोल कितने दिन टिकेगा,इस पर संदेह है।मंगलवार को सड़क के किनारे सफाई कार्य के दौरान विधायक के समर्थक शैलेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कार्य रुकवाया।इस पर ठेकेदार हिमांशु सिंह के सहयोगी आकाश सिंह ने बताया कि विधायक समर्थक के कहने पर काम रोका गया था।वहीं,विधायक सीताराम वर्मा ने कहा कि उन्हें निर्माण कार्य की जानकारी नहीं थी,वह स्थिति की जांच कराएंगे। हैरानी की बात यह है कि बुधवार की सुबह बिना मानक और निरीक्षण के पुन: निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया।ग्रामीणों का कहना है कि न ठेकेदार गुणवत्ता पर ध्यान दे रहा है, न जनप्रतिनिधि जवाबदेही निभा रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment