(सुलतानपुर)सप्ताह पूर्व मिले लावारिस व्यक्ति की सेवा व देखभाल कर रही है समिति

  • 01-Dec-24 12:00 AM

सुल्तानपुर 1 दिसंबर (आरएनएस)। आजाद समाज सेवा समिति की कार्यकारी अध्यक्ष शराफत खान को नगर के पंच रस्ता के पास 24 नवंबर एक दोनों आंख का अंधा लावारिस गंदगी की अवस्था में मिला। तब से लगातार संस्था पदाधिकारी दिलीप सिंह, अजय सिंह, यो शराफत खान सहित दो छोटे बच्चे बच्चे मोहम्मद हुसैन व बेटी हलीमा फिर्दोष द्वारा नहलाना धुलाना भोजन आदि की ब्यवस्था जा रही है। संस्था को मिली लावारिस व्यक्ति की पहचान रायबरेली जनपद के सलोन तहसील निवासी के रूप में हुई है। संस्था द्वारा लावारिस व्यक्ति घर पर कई बार संपर्क किया गया लेकिन परिजन उसको लेने को तैयार नहीं है। परन्तु ग्राम सभा प्रधान बंधन का पूरवा, सलोनी, तुलसीराम द्वारा अपनी सुपुर्द की में लेने को तैयार हैं। जिसके लिए संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह द्वारा बबलू सिंह प्रधान, शराफत खान, अजय सिंह, दिलीप सिंह, शैलेश वर्मा, मोईद खान, व बिन्ध्या प्रसाद यादव को जिम्मेदारी दी गई की लावारिस व्यक्ति को उसके गृह जनपद रायबरेली के सलोंन बंधन का पुरवा ग्राम प्रधान को सौंपकर उसकी प्राप्ति रसीद प्राप्त करने की जिम्मेदारी दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment