(सुलतानपुर)सभी इंद्रियों से करे भगवान् का स्मरण, मिलेगी ठाकुर जी की कृपा

  • 21-Oct-24 12:00 AM

कथा व्यास देवी चित्रलेखा ने सुनाया अद्भुत प्रसंग श्रोता हुए विभोरसुल्तानपुर 21 अक्टूबर (आरएनएस)। कुंडवार ब्लॉक के पूरे लेदई ग्राम सभा में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा में कथा व्यास देवी चित्रलेखा ने तीसरे दिन की कथा में प्रवेश करते हुए कहा जो मन भगवान का स्मरण करेगा तो यह भगवान का हो जायेगा जबकि हमारा मन संसार का स्मरण कर संसार का बन चुका है बिना संतो व गुरुओ की कृपा के भगवान के न दर्शन होते है न कृपा का भाव मिलता है भगवान् से संतो व गुरुओ की कृपा मांगिये जगदीश की कृपा अपने आप मिल जाती है। उक्त विचार कथा के तीसरे दिन कथा व्यास अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवी चित्रलेखा ने व्यास पीठ से दिया। कथा प्रारंभ होने के पूर्व रामचंद्र मिश्रा राम मूरत मिश्रा राम अवध मिश्र व राम अल मिश्र शुभम मिश्रा श्री नारायण पांडे सुभाष तिवारी आदि ने परिवार सहित व्यास पीठ की आरती उतारी। व्यास पीठ से परीक्षित के शिकार खेलने गए राजा परीक्षित को प्यास लगने पर एक संत से जल मांगने ऋषि द्वारा ध्यान मे लीन होने पर उनके मुकुट मे सवार कलियुग के प्रभाव मे आकर पास पड़े एक सर्प को ऋषि के गले मे डाल देने पर ऋषि पुत्र द्वारा राजा परीक्षित को श्राप लगने व सात दिन बाद तक्छक नाग के डसने से उनकी मृत्यु हो जाने की कथा व अगले सात दिवस मे सुकदेव जी से श्री मदभागवत की कथा श्रवण करने का उपाय ऋषि मुनियों द्वारा बताया गया। इस कथा के श्रवण से राजा के हृदय से मृत्यु का भय हटने व उनके स्वर्ग जाने का रास्ता साफ हो जाने की प्रासंगिकता का भी वर्णन किया वही मनु सतरूपा का प्रसंग सुनाया राजा दक्ष के यज्ञ के आयोजन मे शिव का अपमान और यज्ञ मे सती द्वारा जीवन दिये जाने के बाद शिव के गणों द्वारा उत्पात मचाये जाने के बाद सभी देवताओ ने महादेव की शरण लेकर कृपा करने की बात कही यहाँ कथा श्रवण करने क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल नागेंद्र रघुवंशी एसडीएम बल्दीराय वैशाली चोपड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष आर ए वर्मा ब्लॉक प्रमुख कुवर बहादुर सिंह आशीष सिंह रानू सुभाष तिवारी मनोज तिवारी सत्य देव तिवारी चिरंजीवी मिश्र मोंटी रजनीश मिश्र शुभम् मिश्र सुजीत मिश्र कृष्ण कुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment